नजरिया न्युज/भरगामा। भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को रधुनाथपुर दक्षिण के स्वच्छता कर्मी के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। जिसमे मुख्य रुप से प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन के अलावे दर्जनों स्वच्छता कर्मी शामिल थे। सफाई कर्मियों ने कार्यालय भवन की साफ सफाई का काम घंटो तक किया। इसके अलावा कार्यालय के बाहर,आरटीपीएस, मनरेगा भवन, डाटा सेंटर व अगल-बगल भी साफ सफाई किया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि हम लोहिया स्वच्छता अभियान को गांव-गांव में पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। जिसमें वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य को इसकी सूचना दे रहे हैं। गांव के हर चौक चौराहे गलियों में साफ-सफाई एक अभियान के रूप में करवाए। बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के सभी लोगों से आग्रह किया कि इसमें सक्रिय होकर अपनी भागीदारी निभाएं।
मौके पर प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार सिंह,स्वच्छता पर्यवेक्षक पप्पू कुमार यादव एवं स्वच्छता कर्मी एवं अन्य स्वच्छता कर्मी मौजूद थे।