भरगामा /अररिया। भरगामा के प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन ने दो पंचायत में कचरा निस्तारण केंद्र का शिलान्यास किया।
कचरा प्रबंधन भूमी का पूजन कर शिलान्यास बिषहरिया पंचायत वार्ड नंबर 1व खुटहा बैजनाथपुर में भरगामा प्रखंड का शशिभूषण सुमन के मौजूदगी में इंजीनियर विजय कुमार, मुखिया नौरेज आलम,अपना अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव असलम बेग, उपमुखिया जावेद, सरपंच संघ अध्यक्ष आजम अनवर, समाजसेवी युवा शक्ति सद्दाम हुसैन, समाजसेवी साहीद, वार्ड सदस्य हरीवंश मेहता, वार्ड सदस्य मंटू, सियाराम यादव, बिनोद राम, सोएब आलम, इंजार के साथ उद्घाटन किया गया।
लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बिषहरिया पंचायत वार्ड 1, खुटहा बैजनाथपुर में शिलान्यास किया गया।
बीडीओ श्री सुमन ने बताया कि 1 वार्ड में प्रति परिवार दो डस्टबिन का वितरण किया जाना है। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु डब्ल्यूटीओ का निर्माण प्रारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड के 2 पंचायतों में किया गया है। स्वच्छता को ले कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए एक जगह कचरा इकट्ठा कर इससे गैस उत्पादन, जैविक खाद सहित अन्य उपयोगी वस्तुओं का निर्माण होगा।
इस अवसर पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने सबसे पहले सफाई हेतु शौचालय निर्माण कराया। जिससे आम जगह पर गंदगी ना फैले। इसके साथ-साथ कचरा प्रबंधन का कार्य प्रगति पर है। कचरा प्रबंधन से अनेक फायदे हैं हर जगह कूड़ा फेंकने से बचना है। इसके लिए सरकार की तरफ से प्रत्येक परिवार में कचरा प्रबंधन के लिए मुफ्त डस्टबिन वितरण किया जायेगा। इसमें वार्ड के ही दो दो स्वच्छताग्राहियों को रखने का प्रावधान है। जिससे गांव में ही रोजगार मिल रहा है।मौके पर आदि उपस्थित थे।