न्युज/भरगामा। फारबिसगंज के भूमि सुधार उप समाहर्ता अंकिता कुमारी ने बुधवार को भरगामा पहुंचकर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने अंचल से जुडे लगभग सभी कागजातों का जांच कर कई आवश्यक निर्देश दिये । निरीक्षण में मुख्य रूप से दाखिल खारिज , लगान वसूली , जनता दरवार , अतिक्रमण वाद तथा जमाबंदी , दखलदिहानी , जाति – आवासीय , भूमापी , बासगीत पर्चा , विपत्र , सेवा पुस्तिका एवं शुद्धि पत्र को केन्द्रीत रखा गया तथा बारी – बारी से जांच की गई । निरीक्षण के क्रम में दाखिल – खारिज के 2000 से अधिक पेण्डिंग मामले की संख्या अधिक देखकर हल्का कर्मचारियों सहित सभी कर्मियों पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही जिन हल्का कर्मचारी के पास दाखिल खारिज के अधिक मामले पेण्डिंग हैं उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। उन्होंने अंचल अधिकारी मनोज कुमार को यह भी निर्देश दिया कि जमीन म्यूटेशन मामले मे कर्मचारी जो रिपोर्ट देते हैं उसकी समीक्षा करके ही अस्वीकृत करे । साथ ही साथ कर्मचारियों को कहा कि आप सतही आधार पर जांच करके ही प्रतिवेदन सौपें वरना गलत प्रतिवेदन देने वाले कर्मचारी बख्शे नही जाएगे और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कार्यालय के कार्य संस्कृति मे बदलाव लाने के निर्देश दिए । डीसीएलआर ने बताया कि जांच मे पाया गया कि पंजी और अभिलेख का संधारण नही था ।
जबकि अतिक्रमण वाद मामले लंबित पाया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने दाखिल – खारिज के लंवित मामले को जल्द निपटाने , सेवा पुस्त को अपडेट करने , कोर्ट से संबंधित पंजी को दुरूस्त रखने आदि सहित कई आवश्यक निर्देश दिया । साथ ही लोक शिकायत निवारण मामले को व जनता दरवार के मामले को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया । इसके अलावे म्यूटेशन के रिकार्ड को पंजी में ऑनलाइन आवेदन तिथिवार संधारित करने एवं अलग से शिकायत सेक्शन बनाने सहित कई आवश्यक निर्देश दिया । वहीं जमीन म्यूटेशन से संबंधित मामले का निष्पादन करने एवं अतिक्रमण के पुराने एवं नए मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने की बात कही । उन्होंने कहा राजस्व जनसेवा से जुडा काम हैं। इसलिए इसे दुरूस्त रहना जरूरी हैं । उन्होंने बताया भरगामा अंचल मे दाखिल खारिज , एवं जमाबन्दी त्रुटी सुधार व परिमार्जन कार्य की स्थिति अच्छी नही हैं । जिसमे सुधार करने के उदेश्य से यह निरीक्षण कार्यक्रम रखा गया। उन्होने सीओ मनोज कुमार सहित अन्य कर्मियो को जल्द इसमे सुधार का सख्त निर्देश दिया । साथ ही भूमि संबंधी विवाद को समय सीमा के अंदर निपटारा करने का निर्देश दिया गया । जाच के दौरान लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद के मामले मे एक सप्ताह अंदर रिपोर्ट भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया । मौके पर सीओ मनोज कुमार , आरओ रवि राज, प्रभारी अंचल निरीक्षक संजीव कुमार मेहता , प्रधान सहायक सहायक शिवलाल मुर्मु , अंचल सहायक शशी कुमार , नितेश कुमार , पूनम कुमारी , सोनू आनंद , मुनिलाल मुर्मु सहित अंचल कार्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे ।