जीतू दास नजरिया न्यूज़/अररिया।
प्रखंड के जयनगर से रात्रि के समय महिला व बच्ची गायब हो गई जिसको लेकर पति ने भरगामा थाना में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है।
भरगामा प्रखंड अंतर्गत जयनगर वार्ड संख्या 5 निवासी दिलीप यादव उम्र 28 वर्ष पिता स्वर्गीय कुलानंद यादव ने आवेदन देकर बताया। मेरी शादी 7 वर्ष पूर्व ममता देवी, पिता दिनेश यादव, बीबीगंज, थाना नरपतगंज के साथ हुई थी। जिसे एक 6 वर्षीय पुत्र एवं दो वर्ष की पुत्री है दिनांक 21-8-2023 को रात के 11:00 के करीब वे लोग अपने घर पर सो रहे थे उसी क्रम में पत्नी ममता देवी अपनी बेटी शिवनंदनी कुमारी के साथ बाहर शौच करने के लिए गई काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो उसका खोजबीन करना शुरू किया गया। खोजबीन के क्रम में पता चला कि उसे थोड़ी देर पहले सूरज कुमार झा पिता धर्मेंद्र झा उर्फ मुन्ना झा, जयनगर वार्ड संख्या 9, थाना भरगामा जिला अररिया के साथ मोटरसाइकिल पर जाते देखा गया।
इसके बाद मेरी मां दुरो देवी द्वारा बताया गया कि सूरज कुमार झा बराबर मेरे अनुपस्थिति में घर आता जाता रहता था। अगले दिन मैं अपने संबंधियों के साथ सूरज कुमार झा के घर पर खोजने गया तो वहां सूरज कुमार झा का पिता धर्मेंद्र झा उर्फ मुन्ना झा गाली गलौज करते हुए चिल्लाने लगा और मारपीट करने पर उतारू हो गया। इतना ही नहीं धर्मेंद्र झा ने धमकी देते हुए कहा कि दोबारा मेरे दरवाजे पर आया तो जान से मार देंगे। वहीं मेरी पत्नी का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है। काफी खोजबीन के बाद भी मेरी पत्नी और बेटी का कुछ अता-पता नहीं चल सका। वहीं उन्होंने बताया कि सूरज कुमार झा द्वारा बहला फुसलाकर मेरी पत्नी और बेटी का अपहरण कर लिया गया है। जिसको लेकर भरगामा थाना में आज आवेदन दिया हूं और न्याय की मांग कर रहा हूं।