भरगामा/अररिया। भरगामा प्रखंड के विभिन्न गांव में भाजपा के आडवाणी नगर मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह भदौरिया के अगुवाई में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ की गई। जिसमे जयनगर, सिमरबनी,शंकरपुर में नगर भ्रमण कार्यक्रम किया ।

भाजपा विधायक जयप्रकाश यादव ने बताया देश में बीते एक साल से आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. यह महोत्सव देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में देशभर में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम की शुरूआत भी की गई है। कार्यक्रम में जयप्रकाश यादव विधायक, कौशल सिंह भदौरिया, शंभू सिंह,परमानन्द साह, बिरेन्द्र मंडल, मनोज दिवाकर, गजेंद्र दास, गौरव झा, रघुनंदन साह, शशिकांत राय एवं दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।