अररिया/भरगामा। प्रखंड के शिव मंदिर महथावा के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक यदुनंदन मेहता की अध्यक्षता मे शिव मंदिर के प्रांगण में रखी गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अररिया जिला मंत्री शुभम चौधरी एवं अररिया जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार झा का मार्गदर्शन सभी कार्यकताओं को प्राप्त हुआ एवं संगठन विस्तार को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं आगामी स्थापना दिवस को लेकर योजना बनाई गई। इस बैठक में बजरंग दल के कार्यकर्ता गौतम कुमार, गौरक्षा प्रमुख सौरव कुमार, जवाहर राय, रामबहादुर ठाकुर सौरव सिंह, शशिकांत परिहार, राकेश मंडल, रोहन कुमार, अविनाश कुमार, सोनू झा, सुधीर कुमार, सोहन कुमार अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...