नजरिया न्युज/भरगामा। खजूरी पंचायत के वार्ड संख्या 2 में नल जल योजना के तहत लगे जल संयंत्र से करीब एक साल से पानी नही टपक रहा है। जिसके चलते ग्रामीण आयरणयुक्त पानी पीने को विवश हो रहे है। सरकारी जल संयंत्र खराब रहने से आहत ग्रामीणों ने नल जल विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीण जितेंद्र कुमार यादव, जय कुमार यादव, छोटे लाल पासवान, धीरेंद्र कुमार यादव, चंदेश्वरी यादव, श्यामदेव पासवान

ने बताया दो वर्ष पूर्व ग्रामीण को जब बिहार सरकार के महत्वकांक्षी योजना के तहत इस वार्ड मे पानी का कनेक्शन दिया गया तो एक उम्मीद कि किरण जगी कि अब शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा। कुछ दिनों तक नलका से पानी निकला। लेकिन विगत एक वर्षो से जल संयंत्र खराब पडा हुआ है। जिसके चलते लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया नहीं हो पा रहा है। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना अंतर्गत नल जल योजना की शुरुआत की गई थी। इसी के तहत वार्ड मे पानी का टंकी लगवाकर सभी घरों मे जल का कनेक्शन दिया गया था। लेकिन कुछ ही दिनों बाद इससे ग्रामीणों को कोई लाभ ना मिला। फलतः चापाकल के आयरन युक्त पानी पीने से लगातार ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पहले तो जांच करने विभागीय अधिकारी के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी आते भी थे। अब तो जल संयंत्र के पास झांकने तक के लिए कोई नही पहुंच रहें हैं। बताया जल संयंत्र ठीक करवाने के लिए वे लोग विभागीय अधिकारी को शिकायत करते करते थक चुके है।