भरगामा/अररिया। भरगामा पुलिस ने एसआई अजीत कुमार चौधरी की अगुवाई में सशस्त्र बल के जवान के साथ थाना क्षेत्र के खजूरी मिलिक वार्ड नंबर 6 से सड़क जाम कर भीड़ भड़काने के आरोप में जितेंद्र मल्लाह पिता रेशमलाल मल्लाह को भरगामा थाना में दर्ज कांड संख्या 157/23 जिसपर धारा 147, 149, 341, 323, 427, 307, 491, 353, 504, 506 आईपीसी एवं डैमेज ऑफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाना लाया एवं आवश्यक पूछताछ और कार्यवाई के बाद न्यायिक हिरासत अररिया जेल भेज दिया।
छापेमारी दल में शामिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, एसआई अजीत कुमार चौधरी,एसआई संजय कुमार सिंह, एएसआई शबनम खान व सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...