भरगामा/अररिया। भरगामा पुलिस ने एसआई अजीत कुमार चौधरी की अगुवाई में सशस्त्र बल के जवान के साथ थाना क्षेत्र के खजूरी मिलिक व मानुलहपट्टी से सड़क जाम कर भीड़ भड़काने के आरोपी मो समसुल उम्र 32 वर्ष पिता मोहम्मद हनीफ खजूरी मिलिक, राहुल कुमार साह उम्र 25 पिता घुटर साह मानुलहपट्टी, उमाचंद कुमार शर्मा उम्र 25 वर्ष पिता महेंद्र शर्मा आदि रामपुर को भरगामा थाना

में दर्ज कांड संख्या 157/23 जिसपर धारा 147, 149, 341, 323, 427, 307, 491, 353, 504, 506 आईपीसी एवं डैमेज ऑफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाना लाया एवं आवश्यक पूछताछ और कार्यवाई के बाद न्यायिक हिरासत अररिया जेल भेज दिया।
छापेमारी दल में शामिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, एसआई अजीत कुमार चौधरी,एएसआई गौरीशंकर यादव, एएसआई प्रमोद सिंह व सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।