न्युज/भरगामा। भरगामा प्रखंड मुख्यालय में ग्राम कचहरी के सरपंच के द्वारा 11सूत्री मांग के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया। सरपंच संघ के अध्यक्ष आजम अनवर ने बताया कि हम सभी सरपंच उपेक्षित महसूस कर रहे है। उन लोगों को मजिस्ट्रेट का पावर निर्गत नहीं किया गया है।

जिससे कचहरी सरपंच ठगा महहूस कर रहें है। धरना के समाप्ति के उपरांत ग्यारह सूत्री मांग पत्र बीडीओ शशिभूषण सुमन को सौंपा गया। धरना में सरपंच संघ अध्यक्ष आजम अनवर, मिथलेश राम,मो सलीम,मो कलाम,दशरथ प्रसाद साह,नवीन यादव,श्याम सुंदर ऋषि,बबलू साह,अखिलेश मिश्रा,रेणु देवी,गीता देवी,मुमताज बेगम,रहीमा,कविता कुमारी,पारस मणि देवी,हमीरा खातून,आदि उपस्थित थे।