नजरिया न्यूज़ रानीगंज । रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के कोशकापुर उत्तर पंचायत वार्ड संख्या दो स्थित प्राथमिक विद्यालय कोशकापुर उत्तर में शुक्रवार को बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं दिए जाने से नाराज लोगों व स्कूली बच्चों ने विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष मायानंद यादव के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.प्रदर्शन में शामिल स्कूली बच्चों ने बताया कि शुक्रवार को हमलोगों को विद्यालय में भोजन नहीं दिया गया .साथ हीं प्रधानाध्यापिका द्रोपदी कुमारी विद्यालय आई कुछ देर बाद विद्यालय से चली गई। विद्यालय में छुट्टी होने के बाद जब बच्चे घर गए तो बच्चों ने अभिभावकों से बताया कि आज हमलोगों को विद्यालय में खाना नहीं दिया गया.जिससे बच्चे के अभिभावक नाराज होकर बच्चों के साथ विद्यालय के प्रवेश द्वार पर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए वरीय प्रशासन से विद्यालय का जांच कर दोषी प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कारवाई का मांग किया है। साथ हीं स्कूली छात्र शुभम कुमार,आदेश कुमार,दिवाकर कुमार,सत्यम कुमार आदि ने बताया कि हमलोगों को कभी भी अच्छा भोजन व पेट भर भोजन नहीं दिया जाता है,जब इस बात का शिकायत प्रधानाध्यापिका से करते हैं तो वो कुछ नहीं बोलती है.इधर विद्यालय के रसोइया फूल देवी व चंपा देवी ने बताई कि आज प्रधायनापिका आई हमलोगों को बिना कुछ बताए और बिना कुछ दिए चली गई.भोजन सामग्री नहीं मिला तो हमलोग कैसे भोजन बनाते जिस कारण बच्चे भूखे घर चले गया.प्रदर्शन कर रहे उमानांद यादव,मुकेश यादव,भवेश कुमार गब्बर सिंह आदि ने अविलंब विद्यालय का जांचकर कारवाई का मांग विभागीय अधिकारी से किया है।
प्रदर्शन करने वालों में अरविंद कुमार,सुशील कुमार, विवेकनंद यादव,अवधेश यादव,उमेश यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...