– एसपी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए SIT का गठन किया।
नजरिया न्यूज़ केसरिया/मोतिहारी। सरकार के लाख कोशिश के बावजूद बिहार में जमीन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है । यही वजह है की आज मोतिहारीं में दिन दहाड़े अपराधियो ने रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मी की गोली मार कर हत्या कर दिया है ।
घटना जिले के केसरिया थाना छेत्र की है जहाँ घर से रजिस्ट्री कार्यलय जा रहे युवक को रास्ते में घेर कर बाइक सवार अपराधियो ने गोलियों से भून दिया जिसमें मौके पर ही मौत हो गई साथ ही एक युवक को गंभीर चोट आई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । फोटो परिचय : मृतक मुन्ना दुबे मननपुर गांव निवासी।
आपको बतादें की बझिया ओपी छेत्र के मननपुर गांव निवासी मुन्ना दुबे ऑफिस टाइम में अपने घर से केसरिया स्थित रजिस्ट्री ऑफिस बाइक से जा रहे थे मुन्ना दुबे के साथ बिट्टू नाम का युवक भी जा रहा था तभी राजपुर कोठी के समीप पीछे से बाइक से पीछा कर हथियार से लैस अपराधो ने मुन्ना पर हमला बोल ताबतोड़ गोलिया बरसाई और चलते बने जिसमे मौके पर ही मुन्ना गिर गया और उसकी मौत हो गई । वही बिट्टू नाम के युवक को गोली तो नहीं लगी लेकिन वह गिर कर भागने में घायल हो गया।
वही इस घटना के बाद गांव वाले काफी संख्या में इकट्ठा हो गए जिसमे घायल युवक को अस्पताल पहुचाया गया । इस बीच गांव वालों ने पुलिस को सुचना दी जिनके बाद मौके पर चकिया डीएसपी खुद पहुचे और मामले की जानकारी ली । इस बीच पुलिस इस घटना को प्रथम दृष्टया जमीन विवाद में हत्या बता रही है ।
फोटो परिचय : घटना के बाद घायल युवक को उठाते हुए ग्रामीण।
साथ ही डीएसपी न बताया कि घटना स्थल से आधा दर्जन खोखा बरामद किया गया है और मृतक को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है । इसके अलावे घायल युवक से पूछ ताछ की जा रही है । साथ ही मोतिहारीं एसपी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए SIT का गठन भी कर दिया है ताकि अपराधियो को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
फोटो परिचय : घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण