फ़ोटो परिचय: सड़क सुरक्षा के मानक नियमों के संबंध में थानाध्यक्षों द्वारा सघन चेकिंग तथा लोगों के बीच अधिक से अधिक जानकारी का प्रचार प्रसार कराने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी निर्देश देते डीएम किशनगंज श्रीकांत शास्त्री … नज़रिया न्यूज
बीरेंद्र चौहान
नज़रिया ब्यूरो
किशनगंज, 18 अगस्त। डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। बैठक में पूर्व में आयोजित बैठक की कार्यवाही के अनुपालन से संबंधित समीक्षा करते हुए प्राप्त प्रस्तावों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने यातायात नियमों को कड़ाई से पालन ,वाहनों पर स्पीड गवर्नर ,ओवरलोडिंग, सेफ ड्राइविंग प्रेशर हॉर्न के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सड़कों पर पर्याप्त संख्या में साइनेज लगवाने का निर्देश दिया गया। अवैध पार्किंग करने पर टोटो, टेंपू इत्यादि के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा के निमित यातायात व्यवस्था और दुर्घटना को कम करने पर गहन समीक्षा हुई। समीक्षा के क्रम में हिट एंड रन वाहन दुर्घटना के मामले में पूर्व में प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी, किशनगंज के द्वारा बताया गया कि सभी एसएचओ एवं अंचलाधिकारी का एक ग्रुप बनाया गया है, जिससे त्वरित गति से सूचना का आदान-प्रदान हो सके। हिट एंड रन वाहन दुर्घटना के मामले में अबतक कुल 8 मृतक के आश्रितों को भुगतान हेतु प्रस्ताव जनरल इंश्योरेंस काउंसिल, मुंबई को भेजा जा चुका है।
शहर में जाम की समस्या को देखते हुए व्यवस्थित यातायात के लिए दो जगह का चयन किया गया। पश्चिम पाली चौक से ठाकुरगंज जाने वाली मार्ग तथा पश्चिम पाली चौक से लहरा चौक जाने वाली मार्ग दोनों के आवागमन में यातायात परिचालन में समस्या को देखते हुए जल्द ही ऑटो स्टैंड को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया।
फलपट्टी चौक से लहरा पट्टी चौक की तरफ जाने वाली सड़क के विद्युत पोल को स्थानांतरित कर उचित दूरी पर रखने हेतु निर्देश दिया गया । साथ ही, कार्यपालक पदाधिकारी, किशनगंज नगर परिषद, अनुमंडल पदाधिकारी एवं यातायात प्रभारी किशनगंज की सहायता से फल पट्टी चौक से लोहार पट्टी चौक तक अतिक्रमण हटाने हेतु उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
शहरी क्षेत्र में संचालित निजी विद्यालयों के बड़े स्कूल बस के परिचालन पर रोक लगाते हुए उसे छोटी वाहन में बदलने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
डे मार्केट सब्जी मंडी के स्थानांतरण हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज को निर्देश दिया गया। डी मार्केट सब्जी मंडी को जल्द नव चयनित स्थल पर स्थानांतरित कराना सुनिश्चित करेंगे।
समीक्षा में यह बात प्रकाश में आई कि मस्तान चौक में सड़क किनारे मछली विक्रेताओं द्वारा प्रतिदिन मछली हाट लगाने के कारण मछली खरीदने वालो के द्वारा गाड़ी मुख्य सड़क पर लगा दिया जाता है, जिसके कारण अकसर जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे यातायात प्रभावित होता है। इस हेतु मछली विक्रेता को मछली हाट लगाने हेतु अन्यत्र उपयुक्त स्थल चयनित कर हाट लगाने हेतु निदेशित किया गया। नदी के embankment पर इसकी व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।
बेलवा से ब्लॉक चौक जाने वाली सड़क पर ट्रैक्टरों एवं बड़े वाहनों के परिचालन से सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सड़क दुर्घटना प्रवण क्षेत्र हो गया है। इस हेतु कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल – 01, किशगनंज को निदेश दिया गया कि सड़क की मरम्मति कराना सुनिश्चित करेंगे।
वीर कुँवर सिंह बस स्टैंड, किशगनंज में छोटे वाहनों यथा ई – रिक्शा / ऑटो का बेतरतीब तरीके से खड़ा कर दिये जाने के कारण अकसर जाम की समस्या बनी रहती है। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, किशनगंज को निदेशित किया गया कि उचित कार्रवाई करते हुए इन बेतरतीब तरीके से खड़े ई रिक्शा / ऑटो को उचित स्थान पर लगवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, वहाँ कम दूरी पर बने रोड क्रॉसिंग एवं रेलिंग के टूटे होने के कारण अप्रिय घटना की समस्या बनी रहती है। परियोजना निदेशक एन० एच० ए० आई०, सिलिगुड़ी को रोड ब्रेकर को काले व सफेद रंग से पेन्ट करवाने, रेलिंग की मरम्मति एवं जेब्रा क्रॉसिंग बनवाने हेतु निदेशित किया गया है।
जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र में बेहतर यातायात परिचालन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमिटि का गठन किये जाने हेतु निदेशित किया गया। इसमें सदस्य के रूप में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज, यातायात प्रभारी किशनगंज, थानाध्यक्ष किशनगंज रहेंगे। समिति के सदस्य यातायात को सुचारू रूप से परिचालन करने हेतु बाजार में वन- वे ट्राफिक रूटो का निर्धारण कर तद्नुरूप वाहनों का परिचालन सुनिश्चित करायेंगे।
राष्ट्रीय उच्च मार्ग को छोड़ कर स्टेट हाईवे / पथ निर्माण विभाग/ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल 01 एवं 02 की सड़कों निजी कंपनी पर द्वारा प्रदत्त परिवहन नियमों / जागरूता संबंधित साईनेज लगाने हेतु एन०ओ०सी० निर्गत करेंगे।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि एन०एच०ए०आई० द्वारा पूर्व के बैठकों में क्षतिग्रस्त नाला के पाट की मरम्मति करने संबंधी निदेश का अनुपालन अबतक नहीं किया गया है, जो खेदजनक है। जबकि इन नालों के पाटों का क्षतिग्रस्त रहने के कारण प्राय: वाहन दुर्घनाग्रस्त होते रहते है। इस संबंध में परियोजना निदेशक एन०एच०आई० पूर्णियां एवं सिलीगुड़ी द्वारा माह नवंबर 2023 तक मरम्मत कर लेने को कहा गया।
बैठक में विभिन्न प्राईवेट एम्बुलेंसो द्वारा रोगियों के परिजनों से अलग-अलग राशि की वसूली किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। सिविल सर्जन, किशनगंज एवं समन्वयक रेड क्रॉस सोसायटी, किशनगंज को निदेशित किया गया कि प्राईवेट एम्बुलेंसो के मालिको के साथ बैठक कर एक ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, जिसमें एम्बुलेंस सेवा के अंतर्गत सभी एम्बुलेंस पंजीकृत हो और जरूरतमंद रोगियो का एम्बुलेंस उचित दर पर ससमय उपलब्ध हो सके। इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी, किशनगंज को पंजीकृत एम्बुलेंस मालिकों के साथ बैठक करने हेतु निदेशित किया गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी को सभी थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन विशेष अभियान के तहत यातायात नियमों के विरुद्ध यथा हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग, चालक अनुज्ञप्ति, अव्यस्क युवाओं द्वारा तेज गति के वाहन चलाना आदि की जांच करने एवं शमन की वसूली करने हेतु निदेशित किया गया।
इसके साथ ही सड़क सुरक्षा समिति के मूल उद्देश्य जनता की सुरक्षा एवं दुर्घटना पर नियंत्रण हेतु स्पीडिंग, ओवरस्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित आदि सड़क सुरक्षा के मानक नियमों के संबंध में थानाध्यक्षों द्वारा सघन चेकिंग तथा लोगों के बीच अधिक से अधिक जानकारी का प्रचार प्रसार कराने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी निर्देश को दिया गया।
बैठक में डीटीओ अभिनय भास्कर, पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) तथा संबंधित विभाग के अभियंता, पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।