नजरिया न्युज/रानीगंज, जीतू दास की रिपोर्ट। रानीगंज के नवपदस्थापित थानाध्यक्ष संजय कुमार ने थाना परिसर में प्रतिनिधी ,पत्रकार, ग्रामीण व स्थानीय प्रबुद्ध लोगों के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित किया। बैठक के माध्यम से उन्होंने थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण व्यवस्था व अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर विशेष विचार-विमर्श किया।

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने सबों से अपील करते हुए बताया थानाक्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सभी थानाक्षेत्र के सहयोग की आवश्यकता है। कहा हमारी प्राथमिकता क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम कर थानाक्षेत्र के लोगों को भयमुक्त माहौल देना है। थानाक्षेत्र में पुलिस पब्लिक के बीच सामंजस्य स्थापित कर अपराध मुक्त रानीगंज बनाना है।
स्थानीय प्रबुद्ध लोगों ने भी अपने अपने विचार से थानाध्यक्ष को अवगत कराया।
मौके पर मुखिया गनौरी मंडल,मुखिया सत्यनारायण यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजू मंडल,सुरज कुमार देव नगर पंचायत रानीगंज, भाजपा जिला मंत्री आदित्य दत्ता,मिथिलेश ऋषिदेव, चंदन साह,मनीष मेहता,रिंटू सिंह,मो जुबेर व दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।