अरुण सिंह लखनऊ।संवाददाता, लखनऊ।उतरठिया उद्योग व्यापार मंडल संबद्ध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा फ्री मेडिकल हेल्थ चेकअप, एवं नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन, व्यापार मंडल कार्यालय ललित इलेक्ट्रिकल्स पर रविवार प्रातः 11:00 से 4:00 तक उतरठिया बाजार राय बरेली रोड पर आयोजित किया गया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित सक्सेना ने बताया कि, शुगर ,बीपी, हिमोग्लोबिन आदि की जांच हुई,और दवाइयां फ्री दी गई। इसी क्रम में नेत्र परीक्षण के दौरान आई फ्लू को देखते हुए मुफ्त दवाइयां दी गई। मशीन द्वारा चेक करने पर जिनको चश्मे की आवश्यकता है, उनको चश्मा दिया जाएगा । जिनको ऑपरेशन की आवश्यकता है उनको मुफ्त ऑपरेशन भी करवाया जाएगा। इस मौके पर भोनवाल एजुकेशनल ट्रस्ट की अध्यक्ष मोनिका भोनवाल, भोनवाल स्कूल के प्रधानाचार्य अमित शर्मा तेलीबाग व्यापार मंडल अध्यक्ष पतंजलि यादव, बांग्ला बाजार प्रभारी सनत गुप्ता, उतरेठया उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सक्सेना, संरक्षक सत्येंद्र सिंह, वरिष्ठ महामंत्री श्याम साहू महामंत्री चंदन गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह उपाध्यक्ष मेहताब सचिव दीपक सैनी संगठन महामंत्री मोहम्मद समीर संगठन मंत्री दिगंबर वर्णवाल एवं मुकेश तिवारी समाज सेवक ताराचंद यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
अररिया : राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर 1856 मामलो का किया गया निष्पादन
- सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला न्यायार्थियों संग एडीजे मनोज तिवारी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा के दीप प्रज्वलित...