अरुण सिंह संवाददाता लखनऊ। लखनऊ, ओलेक्स पर बाइक बेचने के नाम पर तेलीबाग निवासी युवक ने एक व्यक्ति से 38 हजार रुपए ठग लिए,बाइक ट्रांसफर नहीं की,पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो साथियों सहित मारपीट कर लहूलुहान कर दिया,पीड़ित की नामजद तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अमर चटर्जी 569 / 24 बरिगवा, एलडीए कालोनी, कानपुर रोड, लखनऊ में रहते हैं। इन्होंने बताया कि ओलेक्स के माध्यम से होंडा शाइन बाइक खरीदने के लिये, ऋषभ रंजन पुत्र सुबोध कुमार मिश्रा निवासी 592-झ 249 रथींद्र नगर, तेलीबाग ,निकट स्वामी विवेकानन्द विद्यालय लखनऊ से बात की। ऋषभ ने मुझे गाड़ी देखने के लिये तेलीबाग में छोटू बाइक सर्विस सेन्टर पर बुलाया, और गाड़ी दिखाई। और बोला मुझे पैसा भेज दो मेरा जानने वाला आर टी ओ कार्यालय में है गाड़ी मैं तुम्हारे नाम ट्रान्सफर करवा दूगा और उसने अपना बार कोड दिया जिसमे मैने अपने गूगल पे से 38000/- ट्रांफर कर दिये। पर ऋषभ ने कहा कि मेरे खाते में अभी पैसे नही आये है, शायद पैसा फस गया है। दो दिन बाद जब मैने ऋषभ से पैसे के लिये पूछा तो उसने कहा की पैसा मेरे खाते नहीं आया है। तब मैं अपने बैंक गया तो वहा जानकारी मिली कि 38000/- दिनांक 03/07/2023 को ऋषभ रंजन के SBI Bank खाता 40756249448 में पहुंच गये थे।और ऋषभ रंजन ने झूठ बोला है पैसा उसे नही प्राप्त हुआ । जब मैने पैसा वापस मांगा तो वह मुझे धमकाने लगा कि पैसा वापस नही करूंगा जो करना हो कर लो और अगर मेरे खिलाफ शिकायत की तो बहुत मारूगा कोई बचा नही पायेगा। उसके बाद 06/08/2023 को मैने ऋषभ रंजन को कई बार फोन करने के बाद ऋषभ रंजन ने हमें फोन करके तेलीबाग बुलाया। और फिर वहाँ पर हमें अपने दोस्तो के साथ गालियां देने लगा। और मारपीट करने लगा तीनों ने मिलकर हमें बहुत मारा। ऋषभ रंजन ने हमें ईंट से सर पर मारा और पैर पर मारा। और कट्टा निकाल कर जान से मारने की धमकी दी।
पीजीआई कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।