- वाराणसी में एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने पूर्व सांसद व तत्कालीन विधायक रारी विधानसभा,जौनपुर के धनंजय सिंह पर तत्कालीन फैज़ाबाद (अयोध्या) के ग्राम राजेपुर थाना महराजगंज निवासी अभय सिंह (वर्तमान सपा विधायक गोसाइगंज जनपद अयोध्या) व उनके गिरोह द्वारा जानलेवा हमले के मामले में आदेश के लिए अगली तारीख 17 अगस्त तय की .. .
अनिल उपाध्याय, नजरिया ब्यूरो।
जौनपुर। वाराणसी में एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने पूर्व सांसद व तत्कालीन विधायक रारी विधानसभा,जौनपुर के धनंजय सिंह पर तत्कालीन फैज़ाबाद (अयोध्या) के ग्राम राजेपुर थाना महराजगंज निवासी अभय सिंह (वर्तमान सपा विधायक गोसाइगंज जनपद अयोध्या) व उनके गिरोह द्वारा जानलेवा हमले के मामले में आदेश के लिए अगली तारीख 17 अगस्त तय की है।
घटना 4 अक्टूबर 2002 की है वाराणसी के नदेसर मे टकसाल सिनेमा हॉल के पास अभय सिंह गिरोह के हथियारबंद लोगों ने दो गाड़ियों से रास्ता रोककर स्वचालित अत्याधुनिक असलहो से धनंजय सिंह के काफिले पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया,इस हमले मे धनंजय सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह,संतोष सिंह, सरकारी गनर वासुदेव पाण्डेय,ड्राइवर दिनेश गुप्ता घायल हुए थे।
इस घटना मे धनंजय सिंह ने वाराणसी कैंट थाने मे अभय सिंह व 4,5 अन्य के खिलाफ नामज़द मुकदमा दर्ज़ करवाया था,अब इस मामले मे आदेश आने का समय नियत हो गया है।