पियुष रंजन सिंह नजरिया न्यूज़ विशेष संवाददाता पूर्णियां, बिहार। (पुर्णियां) शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में किया गया।इस अवसर पर विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक,गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक तथा आईसीटी शिक्षक द्वारा आईसीटी लैब के सफल संचालन एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक तथा राष्ट्रीय आय मेघा छात्रवृत्ति योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफल छात्र-छात्राओं को जिला पदाधिकारी,पुर्णियां कुन्दन कुमार द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित किए गए प्रधानाध्यापक, शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं का विवरण
स्वच्छता एवं वर्ग संचालन में बेहतर कार्य को लेकर सम्मानित प्रधानाध्यापक:-उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवा के विजय राय,उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिशनपुर कसबा के श्री सुजीत कुमार उर्फ पप्पू।
शिक्षण प्रक्रिया में बेहतर कार्य करने वाले सहायक शिक्षक:-उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंदवार बैसा के मनीष कुमार ठाकुर,प्राथमिक विद्यालय बड़घरिया टोला,रुपौली के राकेश कुमार एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय सियारखाम,डगरूआ के श्रवण कुमार यादव सम्मानित किये गये।
आईसीटी लैब के सफल संचालन के लिए सम्मानित शिक्षक:- आदर्श रामानंद मध्य विद्यालय गढ़बनैली कसबा के प्रेम कुमार वर्मा एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय अमीरगंज बायसी के रवि कुमार को सम्मानित किया गया।
नवाचार के माध्यम से शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षक:- प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रुपौली के प्रशांत कुमार प्रसून,मध्य विद्यालय हिजला बायसी के तरुण यादव एवं प्राथमिक विद्यालय ईदगाह साहजी टोला,कसबा की श्रीमती पूजा बोस को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक नवाचार से सम्मानित किया गया।
स्वच्छता एवं उपस्थिति द्वारा वर्ग संचालन हेतु बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक:-पार्वती मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय हरदा,पूर्णियां पूर्व के विनोद कुमार,आदर्श मध्य विद्यालय बेलगच्छी,अमौर के मो० शाहबाज आलम,उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनापुर बायसी के मो० तनवीर आलम,कनक लाल उच्च माध्यमिक विद्यालय सौरा,डगरूआ के मो० मुजीफुर रहमान,आदर्श मध्य विद्यालय अमारी,धमदाहा के नंदकिशोर यादव,उत्क्रमित उच्च विद्यालय जगेली,श्रीनगर के जितेंद्र कुमार झा एवं एस एस उच्च माध्यमिक विद्यालय टीकापट्टी, रुपौली के दिलीप कुमार सिंह को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृत्ति योजना में सफल छात्र एवं छात्रा:-
मां कामाख्या उच्च विद्यालय कामाख्या स्थान के नगर के दीप मनी एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रुपौली के कोमल कुमारी को सम्मानित किया गया।
तकनीकी और विज्ञान जगत के लिए नवाचार गतिविधि से बेहतर कार्य करने वाले छात्र-छात्रा:- एस एस उच्च विद्यालय माध्यमिक विद्यालय टीकापट्टी रुपौली के राहुल कुमार ,माउंट जीओन स्कूल शियोन नगर,बनभाग,पूर्णियां के अमृता भारती एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रुपौली की तनु प्रिया एवं उच्च विद्यालय धमदाहा के अभिषेक कुमार को सम्मानित किया गया।
खेलकूद के क्षेत्र में विशिष्ट करने वाले छात्र-छात्रा:-बैद्यनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय जगनी, चंपानगर,के नगर की कोमल कुमारी एवं छोटी कुमारी तथा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, पूर्णियां की पुष्पांजलि कुमारी तथा सुप्रिया कुमारी को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक भविष्य निर्माणकर्ता हैं,उनके द्वारा दिए गए शिक्षा पर ही आगे का भविष्य निर्भर है।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों को आसान भाषा में शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु अपील की गई,साथ ही शिक्षको से कहा गया की आपको ऐसी शिक्षा उपलब्ध कराना है जिससे छात्र- छात्राओं की नैसर्गिक रचनात्मक बनी रहे तथा उनका सतत् विकास हो सके।जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षा में सोशल मीडिया के सार्थक उपयोग के संबंध में भी शिक्षको को बताया गया।सभी छात्र/छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई।इस दौरान निदेशक डीआरडीए सह गोपनीय प्रभारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के संबंधित पदाधिकारी तथा सम्मानित शिक्षकगण मौजूद रहे।