- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया शिलान्यास।
- दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन बनेगा आधुनिक व स्मार्ट।
समस्तीपुर/दलसिंहसराय, (राज कुमार सिंह)। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार को रेलवे के वरियतम अधिकारियों के द्वारा उजियारपुर लोकसभा के सांसद सह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एवं शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 30 करोड़ रुपए की बजट को दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उद्घोषक के द्वारा रेलवे के वरियतम अधिकारियों ने मंत्री एवं गणमान्यों को शॉल व चादर से सम्मानित किया।
वंही कार्यक्रम में रेलवे ने स्थानीय स्कूल के बच्चों के द्वारा रेलवे एवं देश में विकास से सम्बंधित ड्रॉइंग एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जहां बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।साथ ही बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया।
साथ ही रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास फिल्म का प्रदर्शन कर सीधा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रसारण किया गया।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उजियारपुर सांसद सह केन्द्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने रेलवे विभाग को दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन को विस्तृत प्रस्ताव दिया गया था।जहां आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपरोक्त कार्य का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास कर अमलीजामा पहनाया गया है।वंही रेलवे के वरीय अधिकारी पी सी एस ओ प्रभात कुमार से पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अमृत भारत योजना में दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल हैं।यात्रियों की सुविधा के लिए एप्रोच पथ बनाया जायेगा।बहुत सारे कार्य है, जिससे यात्रियों को प्लेटफार्म पर आने के बाद अनुभव बदल जायेगा।कार्य शीघ्र ही शुरू की जायेगी।साथ ही बहुत जल्द ही स्टेशन परिसर में डिस्प्ले लगा दिए जाएंगे, जिसमें यह पता चल जायेगी की कौन-कौन से कार्य होने हैं और कौन सी एजेंसी कार्य कर रही है,और कार्य का टारगेट क्या है ?बहुत ही अच्छी शुरुआत है।उम्मीद करें कि जनता को यात्रा करने में बहुत ही सहूलियत होगी।
साथ ही उन्होंने बताया कि लगभग 25 से 30 करोड़ रुपये के बजट से इस कार्य का शिलान्यास किया गया है।जहां यात्रियों के आगमन एवं प्रस्थान हेतु चौड़ी सड़कों का निर्माण, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश की व्यवस्था, स्थानीय शिल्पकला एवं संस्कृति के समावेशन से सौन्दर्यीकरण तथा हरित पट्टी का विकास उक्त बजट में स्वीकृत है। इसके अलावा फुट ओवरब्रिज का निर्माण, स्टेशन भवन में यात्रियों के लिए फूड प्लाजा, आधुनिक प्रतिक्षालय, एग्जीक्यूटिव लाउंज एवं व्यावसायिक गतिविधियों के लिए स्थान व लाकर रूम भी बनाने का प्रस्ताव है। इसके अतिरिक्त लिफ्ट, रैम्प एवं स्वचालित सीढियों का प्रावधान भी बजट में है।
मौके पर रेलवे के वरीय अधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक, सोनपुर,योगेश कुमार, वरिष्ठ मंडल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सोनपुर,अभिषेक कुमार,सहायक मंडल मेकेनिकल इंजीनियर आशीष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।