समस्तीपुर/दलसिंहसराय, (राज कुमार सिंह)। राजस्व एवं भूमि सुधार एवं गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता ने सोमवार की देर शाम को स्थानीय शहर के चकनवादा स्थित प्राथमिक उर्दू विद्यालय के निर्मित भवन का विधिवत उद्घाटन किया।इस बाबत मीडिया प्रभारी राजदीपक ने जानकारी देते हुए बतलाया कि उक्त विद्यालय भवन 24 लाख 78 हजार की प्राक्कलित राशि से निर्मित किया गया है।मौके पर कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, राजस्व अधिकारी मोo जमशेद, राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो जाबिर हुसैन, मीडिया प्रभारी राजदीपक, संजीव कुमार, महेंद्र कुमार, सुरेंद्र राय, रमेश सिंह, राम प्रीत साह, हेमलता कुमारी, मुमताज अहमद, हाजी रसीद, कलम मंसूरी, असगर हुसैन, अख्तर हुसैन, साहजहा अंसारी, शिकंद्र, नासिर, नूर समद, सलाउद्दीन, अनवर , इस्तखार सहित सैकड़ों ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
अररिया : राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर 1856 मामलो का किया गया निष्पादन
- सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला न्यायार्थियों संग एडीजे मनोज तिवारी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा के दीप प्रज्वलित...