समस्तीपुर/दलसिंहसराय, (राज कुमार सिंह)। स्थानीय शहर के मेन बाजार स्थित काशो लाल सूरत देवी बरनवाल सेवा सदन में सोमवार को अरुण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता एंव बरनवाल संघ के संरक्षक प्रोफेसर अनिल कुमार गुप्ता के संरक्षण में आम सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सैकड़ों की संख्या में वर्णवाल समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। उपस्थित सभी लोगों ने विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से आम सभा द्वारा समाज को मजबूत बनाने के लिए संगठन का विस्तार करते हुए संघ का गठन किया। जहां संघ के अध्यक्ष पद पर पुनः अनिल कुमार को बनाया गया।वंही उपाध्यक्ष पद पर मनीष कुमार बरनवाल को,सचिव रमाकांत प्रसाद,सह-सचिव रामचंद्र लाल,कोषाध्यक्ष नितेश रंजन को बनाया गया। निर्वाचित सभी को फुल माला पहना कर स्वागत किया गया। संघ के निर्वाचित लोगों ने संघ के मजबूती पर जोर देते हुए दबे कुचले लोगों कि मदद की बात करते हुए, सभी को मिल जुल कर रहने और समय समय पर बैठक कर आगे कि रणनीति बनाने कि बात कही।
मौके पर विनय भूषण प्रसाद, हरिओम लाल, मदन मोहन प्रसाद,मनमोहन प्रसाद, दिवाकर प्रसाद,निरंजन प्रसाद,संजय प्रसाद,रजनीश रंजन, राजेश लाल,अजीत बनवाल, विजय कुमार, सूरज कुमार,कुणाल गुप्ता,रामशरण लाल, मुरारी प्रसाद, तेज प्रकाश सहित कई लोग मौजूद थे।
अररिया : राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर 1856 मामलो का किया गया निष्पादन
- सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला न्यायार्थियों संग एडीजे मनोज तिवारी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा के दीप प्रज्वलित...