समस्तीपुर/दलसिंहसराय, (राज कुमार सिंह)। अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति, दलसिंहसराय के सौजन्य से आगामी 09 वीं सितंबर 2023 को आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु शुक्रवार को शशिकांत राय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश – सह – अध्यक्ष, अनुमण्डल विधिक सेवा समिति, के प्रकोष्ठ में तथा उनकी अध्यक्षता में न्यायिक पदाधिकारियों एवं विभिन्न न्यायालयों के कार्यालय एवं पीठ लिपिकों के साथ एक अतिआवश्यक बैठक आयोजित की गई । बैठक का संचालन अखिलेश प्रताप सिंह, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी – सह – समिति के सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने किया। वंही बैठक को संबोधित करते हुए एडीजे शशिकांत राय ने सभी न्यायिक पदाधिकारी से अनुरोध किया कि न्यायालयों में लंबित सभी प्रकार के सुलहनीय अधिकाधिक वादों को चिन्हित कर सूची तैयार करें , पक्षकारों को नोटिस करें तथा सभी नोटिस का ससमय तामिला भी सुनिश्चित करायें , साथ ही पक्षकारों के साथ उनके वाद का निपटारा कराने हेतु प्री सिटिंग भी करें , ताकि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक वादों का निपटारा आपसी सुलह समझौता के माध्यम से कराया जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि माप तौल, बिजली , वन विभाग इत्यादि से संबंधित मामलों की सूची विशेष रूप से तैयार करायी जाय तथा पक्षकारों को ससमय नोटिस तामिला भी सुनिश्चित करायी जाय। बैठक का संचालन करते हुए समिति के सचिव सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने सभी पीठ एवं कार्यालय लिपिक को निर्देश दिया कि सभी प्रकार के सुलहनीय वादों की द्वितीय सूची प्रकृति के अनुसार तैयार कर पक्षकारों को नोटिस करते हुए समिति के कार्यालय में अविलंब प्राप्त करायें । साथ ही उन्होंने निर्देश दिया की सभी कार्यालय लिपिक चिन्हित वादों के पक्षकारों को मोबाइल के माध्यम से भी सूचित करें तथा पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उनके वादों के निस्तारण से होनेवाले फायदा से भी अवगत करायें।मौके पर बैठक में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम रवि पांडेय , अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय कविता कुमारी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय विवेक चंद्र वर्मा, मुंसिफ स्पर्श अग्रवाल, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निभा आनंद , न्यायालय कर्मी श्रीराम सिंह, रामानंद चौधरी, चंदन मिश्रा, प्रकाश रंजन, विकाश कुमार, चंद्रकेतु, आदित्य प्रकाश, शम्भू नाथ त्रिपाठी, विजय कुमार, चंचल कुमार, गंगेश झा , संगीता झा आदि मौजूद थे।
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...