समस्तीपुर/दलसिंहसराय, (राज कुमार सिंह)। जिले के मोहनपुर ओपी थाना के थानाध्यक्ष शहीद नन्द किशोर यादव की आत्मा की शांति के लिए मंगलवार को स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला परिसर पर सर्राफा व्यवसायी संघ की ओर से संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में सर्व धर्म प्रार्थना की और मौन धारण कर शोक सभा करते हुए ईश्वर सें उनकी आत्मा कि शांति के लिए प्रार्थना किया ।
बताते चले कि 14 अगस्त को पशु तस्कर अपराधियों की छापेमारी के क्रम में खजुरी चौक के समीप अपराधियों की गोली सें घायल हो गये थे। जिनका इलाज के क्रम में ऐतिहासिक दिन 15 अगस्त को पटना के अस्पताल में शहीद हो गए।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगो ने एक मत से सरकार सें शहीद दारोगा कि पत्नी को 1 करोड़ रुपया सांत्वना राशी, सरकारी नौकरी एवं दोनों नाबालिग पुत्र को निःशुल्क पढ़ाई कि मांग की।
मौके पर शोकसभा में सत्यनारायण सिंह, हरिश्चंद्र पोद्दार, डॉ0 लोकेश शरण, चंद्र भूषण राय, शंकर पोद्दार, बीरेंद्र राउत,मनोज कुमार ठाकुर, अभिषेक वर्णवाल,जदयू नगर अध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनील कुमार बमबम,
संघ के उपाध्यक्ष बिनोद कुमार प्रसाद, आशीष कुमार गोपू,सचिव उपेंद्र कुमार स्वर्णकार, रंजीत कुमार सराफ, उमेश ठाकुर,सुनील ठाकुर, मुकेश कुमार ठाकुर, गोपाल कुमार ठाकुर, हरिओम प्रसाद, जय नारायण ठाकुर, जगन्नाथ प्रसाद, राजकुमार सोनी,सोहन ठाकुर, श्री राम सोनी, अजय सोनी, आलोक सोनी, सुदर्शन ठाकुर, संतोष माने, दीपक ठाकुर, संजीव कुमार ठाकुर बॉबी, राजीव ठाकुर, मनोज ठाकुर, दीनानाथ प्रसाद, मनीष ठाकुर गुड्डू, संजय मंडल, दीपक ठाकुर, संजय कुमार सोना जी, राम ठाकुर,अभिषेक कुमार गुड्डू बबलू कुमार बोल वाले,प्रकाश ठाकुर सहित संघ के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...