समस्तीपुर/दलसिंहसराय, (राज कुमार सिंह)। सावन माह की आखिरी सोमवारी को लेकर आज बुधवार को थाना परिसर में एसडीओ प्रियंका कुमारी एवं डीएसपी दिनेश कुमार पांडे के संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।उक्त बैठक बोलबम सेवा समिति के सदस्य एवं सभी राजनीतिक दल एवं पंचायत जनप्रतिनिधी उपस्थित हुए।
मौके पर डीएसपी श्री पांडे ने सरकार के दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में ही इस बार शान्ति व सदभाव के साथ कांवरियों के सेवा करने की अपील लोगों से की। साथ ही रूट निर्धारण कर समय सीमा को लेकर विस्तार से बतलाया। साथ ही लोगों को अफवाह से बचने एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की बात कही।साथ ही इस तरह की सूचना अविलंब प्रशासन को देने की अपील किया।
एसडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि गड़बड़ी करने वाले को किसी सूरत में बख्से नहीं जाएंगे।उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर सीओ राजीव कुमार, नगर परिषद पदाधिकारी, थानाध्यक्ष अनिल कुमार,अपर थानाध्यक्ष शंभु कुमार, राजन कुमार, मंजुला मिश्रा, सुरेश दुबे सहित थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी, मौजूद थे।
वंही बोलबम सेवा समिति के संजय कुमार, नुनु चौधरी,मनीष कुमार,अनिल सिंह पीपी,सुनील कुमार बमबम सहित सभी बोलबम समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...