नजरिया संवाददाता रंजन राज। सोमवार को पत्रकार संघ सिकटी द्वारा प्रखंड मुख्यालय के शिव मंदिर गेट से दिवंगत पत्रकार विमल जी के हत्या के विरोध में शोक प्रकट करते हुए कैंडल मार्च निकाल कर एसएस बी कैंप के समीप श्रद्धांजलि अर्पित कर कैंडल मार्च समापन किया गया। कैंडल मार्च में पत्रकार संघ के साथ मुखिया संघ सिकटी सरपंच संघ सिकटी प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा मंडल अध्यक्ष ने सहभागिता निभाई। सर्व प्रथम पत्रकार संघ सिकटी ने अपने साथी दिवंगत पत्रकार के परिवार को बीस लाख आर्थिक सहायता सरकारी नौकरी,और परिवार के सुरक्षा को लेकर मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी परवेज आलम को सौंपा। तत्पश्चात कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में पत्रकार रामदेव झा, विनोद कुमार मुन्ना, शंकर झा, संजय प्रताप सिंह, धनंजय कुमार, विवेक कुमार, प्रभु झा, मुखिया संघ के अध्यक्ष रमेश यादव, नारायण सिंह, महेंद्र यादव,परवेज आलम, रविकुमार लाल बाबु, बब्बन जी, रामदेव पासवान, जैनुद्दीन, साहबउद्दीन, सरपंच रंजीत पासवान, सुरेन्द्र पंजियार,गगन देव झा,उप मुखिया नरेश झा, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुमोद झा, अमरनाथ झा,अरमान, के साथ साथ कयी मिडिया कर्मियों ने कैंडल मार्च में सहभागिता निभाई।और दिवंगत पत्रकार के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
ब्रेकिंग -उत्तराखंड-अंदर फँसे 41 मज़दूर बाहर आए, सभी सुरक्षित – 15 झारखंड, आठ उत्तर प्रदेश, पांच-पांच बिहार और ओडिशा से, तीन पश्चिम बंगाल से, दो-दो असम और उत्तराखंड से थे और एक श्रमिक हिमाचल प्रदेश से
प्रवीण वत्स नजरिया न्यूज विशेष संवाददाता उत्तराखंड 29नवंबर। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फँसे 41 मज़दूरों के सुरक्षित बाहर आने...