सीतापुर/लखनऊ ब्यूरो।उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में मिश्रिख क्षेत्र के आंटगढ़ी गांव में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से नौ भैंसों की मौत हो गई है। एक अनुमान के मुताबिक इन 9 भैंसों की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये बताई जा रही है। इस गांव मे घटनास्थल पर कई अधिकारी पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही करवा रहे है। संबंधित पशुपालकों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकारी मदद और पशु बीमा का लाभ दिलाए जाने की बात कर रहे हैं।
अररिया : राष्ट्रीय लोक अदालत के पटल पर 1856 मामलो का किया गया निष्पादन
- सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला न्यायार्थियों संग एडीजे मनोज तिवारी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा के दीप प्रज्वलित...