– वारदात से आक्रोशित विद्यार्थियों ने काटा विद्यालय परिसर में बवाल
नज़रिया न्यूज संवाददाता
सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश। शिक्षक ने अवैध शुल्क लेने से इन्कार किया तो प्रधानाचार्य और उपप्रधानाचार्य ने
कमरे में बंद कर की मारपीट की। इस आशय की तहरीर श्री रामदेव पांडेय इंटर कालेज सरैया, सुल्तानपुर के सहायक शिक्षक सतीश मिश्र ने ने कोतवाली कादीपुर में दी है। फोटो परिचय : घायल शिक्षक
जानकारी के मुताबिक प्रधानाचार्य रघुनाथ द्विवेदी, देवेंद्र मिश्रा के साथ प्रधानाचार्य के कक्ष में बैठे थे। सहायक अध्यापक सतीश मिश्रा को अपने कक्ष में बुलाकर अतिरिक्त शुल्क जमा करने के लिए दबाव बनाया। सतीश मिश्रा ने जब अतिरिक्त शुल्क लेने से मना किया प्रधानाचार्य रघुनाथ द्विवेदी,देवेंद्र मिश्रा ने कमरे बंद कर मार पीट की। देवेंद्र ने पिस्टल निकाल कर जान से पर देने की धमकी दी। प्रधानाचार्य कक्ष से जान बचाकर बदहवास हालत में भागते हुए बाहर निकले। बच्चों की भीड़ ने अपने शिक्षक सतीश मिश्रा रोते हुए और चेहरे पर खून लगा देखा तो अक्रोषित होकर प्रधानाचार्य रघुनाथ द्विवेदी,देवेंद्र मिश्रा को पीटने लगे।
बच्चों की भीड़ ने शिक्षक की गाड़ियां भी पलट दी।
काफी समय तक बच्चों ने विद्यालय में उत्पात मचाया। पुलिस के आने पर बच्चे शांत हुए।
फोटो परिचय : विपुल श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर
घायल प्रधानाचार्य और शिक्षक को सीएचसी कादीपुर लाकर इलाज कराया गया। अध्यापक सतीश कुमार को कोतवाली में लाकर बैठाया गया था।
सूत्रों ने बताया की सतीश मिश्रा का व्यक्तित्व अच्छा है। विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे रिकार्डिंग देखी जाए। मामले की निष्पक्ष जांच हो ।
इस घटना पर शिक्षक संघ ने दुख जताया और कहा कि घटना दुखद है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।