- हत्यारे की अवैध संपत्ति जब्त करने की अधिवक्ताओं ने की मांग
कपिल देव सिंह (नज़रिया ब्यूरो)
लखनऊ/सुल्तानपुर। अधिवक्ता आजाद अहमद की हत्या मामले में कार्रवाई को लेकर अधिवक्ताओं ने बुधवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा और आऱोपित कोअविलंब गिरफ्तार करते हुए
कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इससे पहले सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद और नौकरी देने की भी मांग की। इससे पहले वारदात का मुख्य आरोपित हिस्ट्रीशीटर सिराज की गिरफ्तारी पर एसपी ने 25 हजार इनाम की घोषणा की । फोटो परिचय : अधिवक्ता संघ सुल्तानपुर के आह्वान पर डीएम सुल्तानपुर को ज्ञापन सौंपने जाते अधिवक्तागण …. फ़ोटो नज़रिया न्यूज।
प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने आरोपित सिराज अहमद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ ही उसकी अवैध संपत्ति को जब्त करने की मांग भी की । जिलाधिकारी जसजीत कौर ने अधिवक्ताओं के ज्ञापन पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे। पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर मामले में ठोस कार्रवाई के प्रयास किए जा रहे हैंं।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बार एसोसिएशन सुल्तानपुर के पूर्व पदाधिकारी रंजीत सिंह,नरोत्तम शुक्ल,राम विशाल,महेंद्र शर्मा,अरुण उपाध्याय,नागेंद्र सिंह,रवि शंकर समेत दर्जनों अधिवक्ताओं ने अधिवक्ताओं की बैठक को संबोधित किया था।अंत में बार अध्यक्ष अरविंद पांडेय व महासचिव आर्तमनी मिश्र ने कहा कि जिले में अपराधियों का बोलबाला है।घटना के बाद आरोपियों को पकड़ना तो पुलिस का काम है ही।लेकिन एक अधिवक्ता पर गोली चला मौत के घाट उतार देना पुलिस पर सवालिया निशान है।ऐसे में कोई भी सुरक्षित नहीं है।
फाइल फ़ोटो -अधिवक्ता आजाद अहमद—फ़ोटो नज़रिया न्यूज
इसकी बड़ी वजह यह भी है कि तत्कालीन एसपी के समय के दरोगा व इंस्पेक्टर आज भी उन्ही थानों पर वर्षो से तैनात हैं।ये सभी धन उगाही के चक्कर में पुलिसिया हनक खो चुके हैं।
उन्होंने कहा, हत्या में शामिल सभी हत्यारो की गिरफ्तारी हो व पुलिसिया इकबाल कायम हो।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में रविवार की देर शाम अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।जबकि उसका भाई गोली लगने से घायल हो गया था। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने गोली से घायल अधिवक्ता के भाई को लखनऊ रेफर कर दिया था जहां उपचार जारी है।
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। वहीं अधिवक्ता की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग व अधिवक्ता संघ सुल्तानपुर में हड़कंप मच गया था। फिलहाल हमलावरों की तलाश करने के साथ साथ पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।