नज़रिया न्यूज, संवाददाता, सुल्तानपुर। एक लाख रुपये का ईनामी अभियुक्त के घर को पुलिस ने रविवार को कुर्क किया।
जानकारी के मुताबिक न्यायालय से आदेश प्राप्त करके रविवार को सुल्तानपुर पुलिस ने एक लाख का ईनामी अभियुक्त व सुलतानपुर निवासी अधिवक्ता आजाद अहमद की हत्या मामले में आरोपित सिराज अहमद के घर को कुर्की की।

इससे पहले सिराज के घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया था। चर्चित अधिवक्ता आजाद अहमद हत्या के मुख्य आरोपित और हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद पर एक लाख रूपये का ईनाम घोषित है और वह पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ रहा है।