दुर्केश सिंह
विशेष संवाददाता नज़रिया न्यूज, सुल्तानपुर। सोशल मीडिया पर 100में 99 बेईमान- 100 में 99 को ईमानदार बनने के लिए भाजपा के सभी उम्मीदवारों को जिताने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के ही नेतृत्व में ईमानदार नेतृत्व की सरकार बन सकती है,ऐसी प्रतिक्रिया एक व्यक्ति व्यक्त कर रहा है।उक्त वीडियो पर 80वर्षीय कंम्ययुनिष्टी रामबरन नेता ने कि वीडियो में कहीं गई बात 16आना सच है। शीर्ष पर ईमानदार व्यक्ति रहेगा तो 99 फीसद बेईमानों का सफाया हो जाएगा। केरल, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में मार्क्सवादी कंम्ययुनिष्ट पार्टी ईमानदार नेतृत्व दे चुकी है।
उक्त वीडियो पर शिक्षा विद् इसरावती देवी पीजी कॉलेज कंम्मरपुर हरीपुर करौदीकला के प्रबंधक बीरेंद्र मिश्र ने प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि फीलिंग आफ अबेंडेंस को नेतृत्व कहते हैं।
Abundance का अर्थ है:किसी वस्तु की बहुत अधिक मात्रा में या प्रचुर मात्रा में उपलब्धता । शिक्षाविद बीरेंद्र मिश्र ने कहा कि मतदाता उसी पार्टी को जिताएंगे जो देश को अमीर बनाने और देशवासियों को अमीर बनना का विश्वास दिला सकेगा।
बिहार में कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा कि देश में सबसे गरीब प्रदेश बिहार में आज हर घर तक पक्की सड़क है। हर घर तक पक्की नाली है। हर घर में बिजली का कनेक्शन है। हर घर तक नलजल का कनेक्शन है। हर स्टूडेंट को उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड है। हर ग्राम पंचायत में एक करोड़ की लागत से बना ग्राम पंचायत भवन है।
यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बदौलत बिहार में संभव हो सका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समर्थित उम्मीदवार लोकसभा चुनाव 2024 में जीतता है तो बिहार जैसी सुविधाएं पूरे देश में होंगी।पैसे के अभाव में किसी प्रतिभा का विकास नहीं रुकेगा।
सोशल एक्टिविस्ट अधिवक्ता फरजाना बेगम ने कहा कि
मतदाता अबेडेंट माइंड के हाथ अपना भाग्य सौंपेंगे। अबंडेंट माइंड का नेतृत्व युवा मतदाता स्वीकार करेंगे । संकट -संकट, शिकायत-परेशानी,मिसरीज को लेकर वोट मांगने वालों का दिन लद चुका है। जो पार्टी फ्यूचर की बात करेंगी- खुशियां बांटने की बात करेंगी, ग्रोथ की बात करेंगी -अबेडेंस की बात करेंगी, ग्रेटफुलनेस की बात कहेगी, फाररगिव और वर्दीनेश की फीलिंग कराएगी, देश के मतदाता उस ही पार्टी को जिताएंगे।