संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया ।पलासी थाना के नकटाखुर्द पंचायत के सोनाकंदर वार्ड नंबर 6 में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश मैं आया है। वोही आवेदक प्रीति लाल साह ने एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ पलासी थाना मैं नामजद एफ आई आर दर्ज की है । आपको बता दे कि आवेदक ने बताता की घटना बीते 3 जून की बताई जा रही है। बता दे कि आवेदनकर्ता ने अपने आवेदन मैं लिखा है कि मैं अपने दरवाजे पर गैरेज में काम कर रहा था कि इसी बीच बिशन लाल साह, पंकज कुमार साह , मनीष कुमार साह और फूलो देवी ने मेरे दरवाजे पर आये और गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज करने से मना किये तो उन लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पलासी थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
आंध्र प्रदेश-अनोखा उत्सव बन गया शास्त्रीय संगीत की समृद्ध विरासत का समारोह।
कृष्णवेणी संगीता नीरजनम का आयोजन विजयवाड़ा में 10 दिसंबर से 12 दिसंबर 2023 तक किया जाएगा। पर्यटन मंत्रालय ने शास्त्रीय...