भरगामा/अररिया। भरगामा प्रखंड की जनता को मनरेगा में काम और उचित मजदूरी , जमीन का पट्टा, राशन, पेंशन , मकान आदि जैसे मांगो को लेकर सोमवार को जन जागरण शक्ति संगठन के बैनर तले प्रखंड परिसर मे एक दिवसीय हक सत्याग्रह के तहत धरना प्रदर्शन किया गया । जन जागरण शक्ति संगठन के बैनर तले आयोजित हक सत्याग्रह कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव चन्द्रिका सिंह चौहान ने किया । इस दौरान उन्होनें कहा कि भरगामा प्रखंड के हजारों लोग अपने हक से वंचित हैं।

सैंकड़ों बूढ़े लोगों के पास पेंशन नहीं हैं । इसी तरह मनरेगा में काम और राशन की भी समस्या है । 5 डिजाइन जमीन का ख्वाब दिखा कर सरकार सोई हुई है । अब इसके लिए सत्याग्रह ही एक रास्ता है । वही संगठन के सचिव आशीष रंजन ने कहा कि जनता जब सड़को पर निकलती है तभी सरकार काम करती हैं । इसलिए अपने हक के लिए अब आवाज बुलंद करने की जरूरत है । इस दौरान वक्ताओं ने मनरेगा मे मजदूरों को कम मजदूरी मिलने , लाभुकों को कम राशन मिलने , सामाजिक सुरक्षा पेंशन से बंचित लाभुकों को पैंशन उपलब्ध करवाने सहित अन्य कई मुद्दो को रेखांकित किया गया । मौके पर आशा देवी , सहदेव पासवान , पृथ्वीचंद रिषिदेव , रीना देवी , मो अय्युव, हलीमा खातून, दीपनारायण पासवान सहित जन जागरण शक्ति संगठन से जुडे नेता व काफी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे।