अरुण सिंह संवाददाता लखनऊ । लखनऊ पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योज ना सेक्टर 17 में स्थित कासा ग्रीन अपार्टमेंट के पीछे जंगल में खून से लथपथ मिले शव की शिनाख्त शनिवार को सक्षम कुमार ने अपने पिता सत्येंद्र कुमार 45 वर्ष के रूप में की हैं । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्मार्टम हाउस भेज दिया है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं। मृतक के बाए हाथ पर धारदार हथियार से कट का निशान था। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नही लगाए हैं।
इटावा जनपद के निवासी सतेन्द्र कुमार अपनी पत्नी हेमलता बेटे सक्षम और बेटी के साथ पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर 18 में स्थित कैलाश एनक्लेव अपार्टमेंट के टावर सी फ्लैट नंबर 718 में रहते हैं । वह एयरफोर्स से 2021 में रिटायर्ड हुए थे । पत्नी ने बताया कि बीती शनिवार को वह घर से टहलने के लिए गए थे,देर रात तक वापस न लौटने पर उन्होंने सोसाइटी के लोगों के साथ आस पास खोजा लेकिन सत्येंद्र का कुछ पता नही चल सका । बेटे सक्षम ने बताया कि उन्हें पुलिस द्वारा सूचना मिली कि सेक्टर 17 में स्थित कासा ग्रीन अपार्टमेंट के पीछे जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। फोटो देखने पर पिता की पहचान हुई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया । सक्षम एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। परिजनों ने किसी से आपसी रंजिश से इंकार किया हैं । वही,शनिवार देर शाम शव का पोस्मार्टम होने के बाद अपार्टमेंट पहुंचा जहा पर कुछ देर रुकने के बाद परिजन शव को लेकर पैतृक गांव चले गए । सोसाइटी के लोगों का कहना है कि वह सरल स्वभाव के थे । इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा हैं। मौके से एक ब्लेड मिली थी,फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।