– आरएसएस प्रचारक ने कहा मां खड्गेश्वरी महाकाली काली मंदिर से जाना जाता है जिला का नाम।
फोटो:-मां खड्गेश्वरी व नानु बाबा से आशीर्वाद लेते आरएसएस प्रचारक।
नजरिया न्यूज़ अररिया। मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर व नानु बाबा के तप से अररिया जिला का नाम जाना जाता है।मां खड्गेश्वरी महाकाली आने वाले सभी भक्तों का मनोकामना पुरा होता है।यह बाते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक प्रमुख चंदन जी कही।इस दौरान आरएसएस के प्रचारक चंदन जी ने मां खड्गेश्वरी महाकाली व बाबा खड्गेश्वरनाथ महादेव शिव की पूजा-अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व शांति के लिए कामना किये। वही मां खड्गेश्वरी महाकाली को चुनरी प्रसाद चढ़ाकर मां काली व नानु बाबा से आशीर्वाद लिये।संघ प्रचारक ने कहा कि मां खड्गेश्वरी महाकाली अपने भक्तों पर सदैव कृपा बरसाते हैं। वे सौभाग्यशाली हैं कि मां खड्गेश्वरी महाकाली व भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है। नानू बाबा जिस तरह से अपनी सबकुछ जाकर मां काली के चरणों में समर्पित कर दिए। आज यही कारण है कि मां काली से लाखों भक्तों का आस्था जुड़ा हुआ है। सभी भक्तों का मनोकामना पूर्ण कर रही है।नानु बाबा अपने प्रेतिक जमिन मंदिर,मस्जिद, स्कूल,मसोमात महिला को दान भी कर चुके है।इस दौरान आरएसएस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।