* सूचना देने के 10 दिन के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई।
* पूर्व में भी स्मैकर की दी गयी थी सूचना, पकड़कर छोड़ दिया था।
* लगातार मामले आ रहे सामने, लेकिन थानाध्यक्ष खामोश।
नजरिया न्यूज टीम पलासी/अररिया।
अररिया जिले के पलासी थानाक्षेत्र से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक युवक खुलेआम पिस्टल के साथ वीडियो बना रहा है। फिलहाल यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगों से इसकी सूचना पलासी के थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार को व्हाट्सएप्प और कॉल के माध्यम से दिया और पिछले दस दिन से लगातार उक्त युवक को पकड़ने के लिए थानेदार से निवेदन कर रहे हैं, लेकिन थानेदार शिकायत कर्ता को ही शांत रहने को बोलते हैं।
नाम न बताने की शर्त पर स्थानीय शिकायत कर्ता ने सीधे नजरिया न्यूज के राज्य प्रभारी को कॉल कर इसकी जानकारी दी और कहा कि जल्द से जल्द इसपर कार्यवाही करवाई जाय। नहीं तो थानाक्षेत्र में किसी घटना के घटने की आशंका बनी हुई है। इस वीडियो के वायरल होने पर लोग दहशत में जी रहे हैं। लेकिन बार बार शिकायत करने पर भी थानेदार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
* पूर्व में भी एक स्मैकर को पकड़कर छोड़ दिया था।
इसी वर्ष बीते 14 मई को थानाक्षेत्र के बरदबट्टा से ग्रामीणों ने स्मैक बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़कर पलासी पुलिस के हवाले किया था। उस व्यक्ति को 2 दिन थाना में रखने के बाद पलासी थानाध्यक्ष के निर्देश पर उस व्यक्ति को छोड़ दिया गया था। उस समय भी स्थानीय लोगों ने बताया कि पलासी पुलिस द्वारा न जी पकड़ाये व्यक्ति के अड्डे पर छापेमारी की न ही कोई जाँच पड़ताल की। खुद ही जज बनकर स्मैक बेचने के आरोपी को निर्दोष बताकर छोड़ दिया था।
आश्चर्य की बात यह है कि इस मामले की सूचना अररिया एसपी को भी दी गई, लेकिन उनके द्वारा भी थानाध्यक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी। अब देखना यह होगा कि हथियार के साथ वायरल वीडियो मामले कार्रवाई नहीं करने पर अररिया एसपी द्वारा क्या एक्शन लिया जाता है।
*जिले में लगातार हो रही है हत्याएं*
पिछले तीन महीने में अररिया जिले में एक दर्जन से ज्यादा हत्यायें और गोलीकांड हुई हैं। कुछ दिन पूर्व में ही जिले के रानीगंज थानाक्षेत्र में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना के बाद अररिया पुलिस पर काफी सवाल खड़े हुए थे। इसके बावजूद यदि पुलिस लापरवाही बरतेगी तो आखिर अपराध पर कैसे नियंत्रण हो सकेगा। इसपर अररिया पुलिस अधीक्षक को तुरंत कार्रवाई करना चाहिये। यदि इसके बाद कोई घटना घटती है, तो अररिया पुलिस सीधे जवाबदेह होगी। क्योंकि पुलिस को सूचना देने पर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।