नज़रिया न्यूज़, रानीगंज/अररिया। वर्ष 2023 के अन्तिम सोमवारी को जिले के छतियोना मे बसे मनोकामना महादेव के नाम से सुप्रसिद्ध श्यामसुंदर धाम पहुँच कर करीब 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं व शिवभक्तों द्वारा बाबा श्यामसुंदर नाथ महादेव पर जलाभिषेक करते हुए विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया।
फोटो परिचय : श्री श्याम सुन्दर धाम ( शिवमंदिर) के निर्माणकर्ता सह मंदिर के मुख्य व्यवस्थापक विनोद प्रसाद (वरीय अधिवक्ता) बाबा पर जलाभिषेक करते हुए
जिसकारण, धाम पहुँचे इस अप्रत्याशित भीड़ से माहौल भक्तिमय बन गया।
ग्रामीणों के सहयोग से अन्तिम सोमवारी को जहाँ खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया था। वही, श्यामसुंदर धाम आने वाले सभी भक्तों के बीच ग्रामीणों के द्वारा शर्वत भी दिया गया।
फोटो परिचय : श्री श्याम सुंदर धाम शिव मंदिर का फाइल फोटो
श्री श्याम सुन्दर धाम ( शिवमंदिर) के निर्माणकर्ता सह मंदिर के मुख्य व्यवस्थापक विनोद प्रसाद (वरीय अधिवक्ता) ने नेतृत्व में ग्रामीणों के विशेष सहयोग से अन्तिम सोमवारी को सभी पूजन कार्य शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।
फोटो परिचय : जलाभिषेक करने के बाद अपने फैमिली के साथ मंदिर परिसर में फोटो खिंचवाते हुए शिव भक्त
श्यामसुंदर धाम शिवमंदिर के महंत कारे लाल मंडल व पुरोहित अरविन्द मिश्रा पंडित प्रदीप झा ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को बताया कि जिला के विभिन्न प्रखंडो सहित मुख्य रूप से रानीगंज प्रखंड के छतियोना, नारायण पुर, गितवास, हाँसा, कमलपुर, बसगरहा, बेरमोतरा, खरहट, गुणवंती, राजवैली, पचीरा, ननकार, बैतौना, म्हशैली, डोरियारे, रेहुआ, मझवा, धनियायन, कुपारी, हिंगना, परमानंद पुर आदि गांव के लोग सम्मलित हुए।
फोटो परिचय : शिव भक्त समाज सेवी विकास प्रकाश
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से विकास प्रकाश, विनीत प्रकाश व विवेक प्रकाश सहित वयोवृद्ध फुलेश्वर मंडल उर्फ फुलसु मंडल, घनश्याम मंडल, उमेश मंडल, सदानंद दास, देवन मंडल, भोला मंडल, लक्ष्मी मंडल, सदानंद मंडल, कारे मंडल, गोपाल मंडल, संतोष मंडल, दिलीप मंडल, अरुण मंडल, टुनटुन मंडल, रंजीत मंडल, शिवानंद मंडल, कुलानंद मंडल, युगेश्वर मंडल, किशोर मंडल आदि तन मन धन से तल्लीन रहे।
फोटो परिचय : श्याम सुंदर नाथ धाम शिव मंदिर परिसर में महाप्रसाद का भोग खाते हुए शिव भक्त