– शाहगंज रमेश सिंह के अथक प्रयास से गड्ढों का भरकर सड़क को मोटरेबुल बनाने का हो चुका है टेंडर, बारिश थमने का इंतजार कर रहा ठेकेदार
अनिल उपाध्याय
नज़रिया ब्यूरो जौनपुर। उत्तर प्रदेश का पौराणिककालीन धाम और पर्यटन केंद्र विजेथुआ धाम से वाया भैंसौली- उसरौली – समोधपुर होते दर्जनों ग्राम पंचायतों तथा जिला मुख्यालय जौनपुर को जोड़ने वाली सबसे पुरानी सड़क एक दशक से भी अधिक समय से विजेथुआ धाम मोड़ बिरैली से समोधपुर तक खड्ढों में तब्दील है। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान इस तरफ नहीं हैं। ग्राम पंचायत भैंसौली के ग्रामीणों ने बताया कि
विधायक शाहगंज रमेश सिंह के अथक प्रयास से गड्ढों को
भरकर सडक को मोटरेबुल बनाने का टेंडर हो चुका है। टेंडर होने के बावजूद बारिश थमने का इंतजार ठेकेदार कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि दर्जनों ग्राम पंचायतों, समोधपुर इंटर कालेज और स्नातकोत्तर कालेज सहित जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली विजेथुआ धाम मोड़ बिरैली से समोधपुर के बीच ग्राम पंचायत बिरैली, भैसौली, उसरौली और समोधपुर में सड़क पर सड़क से सौ गुना अधिक गड्ढे हैं। इसके बावजूद उक्त सड़क के लिए सपा, बसपा और भाजपा सरकार के कार्यकाल में जीर्णोद्धार के लिए बजट का आवंटन नहीं किया गया।
भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल में उक्त सड़क पर स्थित गड्ढों को भरकर सड़क को मोटरेबुल बनाने का टेंडर हो चुका है। इसके बावजूद गड्ढों को भरने का काम शुरू नहीं हुआ है। भैंसौली ग्राम पंचायत के लोगों ने कहा : लगता है ठेकेदार बारिश के मौसम के बाद गड्ढों को भरने का काम शुरू करेगा।
उल्लेखनीय है कि विजेथुआ धाम में ज्ञान गुण सागर हनुमानजी की स्वयं स्फूर्त मूर्ति है। हनुमानजी स्वयं स्फूर्त प्रतिमा के एक पैर से अजर अमर कालनेमी राक्षस को पताल लोक में उक्त स्थान पर दाबकर रखा है। इसीलिए पौराणिक काल से ही उक्त धाम में जौनपुर जिले के उक्त सड़क से शनिवार और मंगलवार को हजारों श्रद्धालु विजेथुआ धाम में हनुमानजी का दर्शन करने आते हैं।
श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसीलिए पंडित श्रीपति मिश्र ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में विजेथुआ धाम को पर्यटन केंद्र घोषित किया था।
श्रद्धालुओं का दुर्भाग्य है कि पंडित श्रीपति मिश्र के बाद जितने भी मुख्यमंत्री हुए, वे जौनपुर जिला मुख्यालय से वाया खुटहन, पट्टी नरेन्द्रपुर , समोधपुर, उसरौली, भैसौली, बिरैली होते हुए विजेथुआ धाम मोड़ बिरैली तक की सड़क को उपेक्षित रखा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में खुटहन से समोधपुर तक सड़क का कायाकल्प हो चुका है। समोधपुर से विजेथुआ धाम बिरैली मोड़ तक सड़क का जीर्णोद्धार होते ही जिला मुख्यालय जौनपुर वाया खुटहन -पट्टी -समोधपुर, उसरौली तथा भैसौली होते हुए विजेथुआ धाम तक उक्त सड़क गड्ढों से मुक्त हो जाएंगी।